- कॉलेज कैंपस में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की कोशिश
बेगूसराय (मंझौल) | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंझौल नगर इकाई ने आरसीएस कॉलेज में एक कैंप चलाया। इसमें छात्र नेता प्रियांशु कुमार एवं श्यामजी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं के बीच कॉलेज कैंपस में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बने एवं व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए लोगों के विचार जाने।
कॉलेज प्रशासन जल्द से जल्द निराकरण करे
छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन कैंपस में छात्र-छात्राओं से जुड़कर उनकी हरेक गतिविधियों को बेहतर करने के लिए महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक आवाज उठाती है। बेहतर सुधार की बात महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक की जाती है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं देता है। विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कॉलेज कैंपस में छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय से जुड़ी हुई समस्याओं को संग्रहित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द-से-जल्द को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा।

… नहीं तो आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे
नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि आने वाले दिनों में कॉलेज कैंपस में बेहतर शैक्षणिक माहौल मिले, इसके लिए हमलोग काम कर रहे हैं। सुदूर गांव से आनेवाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज में समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। इसे विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। महाविद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारियों को इन समस्याओं पर जल्द-से-जल्द संज्ञान लेना चाहिए, नहीं तो विद्यार्थी परिषद आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए विवश होगी।









