- जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने रंगमंच का शिलान्यास किया।
बेगूसराय। बरौनी प्रखंड के रूपनगर गांव में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने रंगमंच का शिलान्यास किया। शिलान्यास करते हुए श्री पासवान ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने आग्रह किया कि एक रंगमंच आपके द्वारा हो तो जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि हम अपने ऐच्छिक कोष से रंगमंच बनवाएंगे, उस कार्य को आज पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि रंगमंच से गांव का संस्कार बढ़ता है। सार्वजनिक सभा आयोजित कराने में सुविधा होगी। 12 लाख 27 हजार से रंगमंच का निर्माण होगा। अच्छे तरीके से रंगमंच का निर्माण होना चाहिए। जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार, स्थानीय जिला परिषद सदस्य नीतीश कुमार, बखरी के जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव ने नारियल फोड़कर रंगमंच का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक पासवान ने किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर सिमरिया 2 के मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार सन्नी, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सिमरिया 2 रामानुज राय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र दास, विद्यासागर ठाकुर, राजीव कुमार, सुमन कुमार, श्रीदेव पासवान, कृष्ण कुमार ठाकुर, मोहन साह, शिवदानी राय, विभूति राय, विधान राय आदि उपस्थित थे।