- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की पहली छमाही बैठक आयोजित
बेगूसराय | राजभाषा हिन्दी का कार्यालयीन कार्यों में अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। हिंदी में प्राप्त पत्रों का उत्तर हिंदी में देना, कार्यालयीन टिप्पणियां हिन्दी में करना, फाइलों एवं नामपट्टों को द्विभाषी रखना आदि राजभाषा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ये बातें बरौनी रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख तथा समिति के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), बरौनी की वर्ष 2025 की पहली छमाही की बैठक में गुरुवार को कही।