Download App from

नावकोठी में शौचालय की शटरिंग खोलने के दौरान दो भाइयों की मौत

बेगूसराय (नावकोठी) | नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत के पीर नगर में शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि दो अन्य भाई गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। घटना शुक्रवार शाम की है। अस्पताल में चिकित्सकों ने मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बताया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नावकोठी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पहले दो बड़े भाई टंकी में उतरे
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि पीरनगर के वार्ड 8 में सगे भाई देवेंद्र कुमार (28) और राजा कुमार (30) पिता रामबदन महतो घर में बने शौचालय की टंकी की शटरिंग खोलने नीचे उतरे थे। शौचालय के टंकी में उतरने के काफी देर बाद तक जब दोनों की कोई आवाज नहीं सुनाई दी तो बाहर काम कर रहे छोटे भाई पवन (21) और चचेरे भाई अमित कुमार (25) टंकी में उतरे। यहां दोनों ने देखा कि देवेंद्र और राजा कुमार बेहोश पड़े हैं। पवन और अमित भी बेहोश होने लगे। किसी तरह चारों को बाहर निकाला गया।

परिवार वालों ने शोर मचाया तो ग्रामीण जुटे
घर वालों का शोर सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण जुटे। चारों को टंकी से बाहर निकाला और बखरी अंबेडकर चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक ने देवेंद्र और राजा कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि पवन और अमित का इलाज जारी है। अमित की हालत गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

1 thought on “नावकोठी में शौचालय की शटरिंग खोलने के दौरान दो भाइयों की मौत”

  1. बिहार सरकार को हो रही इन जैसी दुर्घटनाओं के विषय में जागरूकता अभियान चलने की जरूरत है सुरक्षा नियम और बिना ऑक्सीजन टैंक के शौचालय में ना जाने के बारे में जाकरुक करे

    Reply

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!