बेगूसराय | राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने गुरुवार को परिसदन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जो आशंका शुरुआती दौर में थी वो जमीन पर दिखने लगी है। भाजपा-एनडीए और चुनाव आयोग मिलकर एक सोची समझी साजिश के तहत विपक्षी पार्टी के मतदाताओं का नाम voter list से काट रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
