Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव बने मंझौल के लाल IAS आलोक कुमार, दी बधाईयां  

हम सभी युवा पीढ़ी के लिए आलोक भैया का मार्गदर्शन व उनसे काफी सीखने को मिलेगा।

बेगूसराय। बेगूसराय के मंझौल ग्रामवासियों के लिए बड़े हर्ष की बात है कि मंझौल के लाल आलोक कुमार को उत्तरप्रदेश का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। जिससे पूरे जिले एवं मंझौल गाँव में हर्ष का माहौल है। इसी अवसर पर उत्तरप्रदेश अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि आज मुझे अपर मुख्य सचिव पद पर प्रोन्नति मिली और इस अवसर पर मैं अपने सभी सहयोगियों, मित्रों, परिवारजनों, जिलेवासियों एवं ग्रामवासियों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं । लगभग 32 वर्ष पूर्व मैं भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS की परीक्षा पास की थी और तब से यह सफर निरंतर जारी रहा। इस यात्रा में मैं अनेक चुनौतियों का सामना किया, लेकिन हर कदम पर मुझे अपने अधीनस्थों और वरिष्ठों का सहयोग मिला। यह पद केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह मेरे लिए एक नए अवसर है जिसमें मैं शासन प्रशासन की नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने और उत्तरप्रदेश के विकास में योगदान देने का प्रयास करूँगा एवं अपने बिहार व जिले का नाम रोशन करने के लिए शत-प्रतिशत अनुशासन पूर्वक कार्य करूंग।  इसी अवसर पर अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार के पिता त्रिविक्रम प्रसाद सिंह ने कहा कि आज मुझे भी प्रोन्नति के बारे में जानकर खुशी मिली है। यह मेरे जीवन व परिवार के सभी सदस्य के लिए आज का दिन सुनहरा है। मैं इस दिन को अपने समाज, परिवार एवं बिहार वासियों, जिले व ग्राम वासियों के लिए समर्पित करता हूँ। आलोक एक-न-एक दिन अपने देश का नाम और रोशन करते हुए आगे बढ़े मेरी यही इच्छा है। मैं आलोक के सभी शुभचिंतकों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं  देता हूं  व स्वयं आशीर्वाद देते हुए आलोक और आगे बढ़े यही मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं । इस अवसर पर छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि हम सभी युवा पीढ़ी के लिए आलोक भैया का मार्गदर्शन व उनसे काफी सीखने को मिलेगा। आज हम सभी युवा पीढ़ी आलोक भैया को प्रमुख सचिव बनाए जाने पर काफी आनंदित हैं। हम सबों के बीच खुशी का माहौल है।

इन लोगों ने दी बधाई 

इसी अवसर पर बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, स्नातक एमएलसी सर्वेश कुमार, विधायक कुंदन सिंह, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष कुमार, एसडीओ प्रमोद कुमार, डीएसपी नवीन कुमार, थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, इंस्पेक्टर निगम वर्मा, रामशंकर प्रसाद सिंह, विजयशंकर, मंजू शंकर, अमित कुमार सिंह गप्पू, देवाशीष सिंह, अमितराज, खड़ग नारायण सिंह, सरपंच सुरुचि देवी, मुखिया प्रतिनिधि विपिन, अजय कुमार चुलबुल, पूर्व मुखिया कुमार अनिल, डॉ राहुल, संजीत कुमार, अमृतगोपाल भारती, शालिग्राम सिंह, अनमोल शरण, रामसुमिरन सिंह आदि लोगों ने बधाइयां दी।

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!