- सात दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में एमसीए, एमबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया
बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GGIMS) में चल रहे महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग सात दिवसीय Training प्रोग्राम का सोमवार को समापन हुआ। Training प्रोग्राम में MCA, MBA और BCA के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के मौके पर जर्नल एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। टीम गतिविधियों के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को सम्मानित किया गया। जिसमें जीजीआइएमएस जिनियस गंग (GGIMS Genius Gang) ने प्रथम स्थान पाया। जबकि द्वितीय स्थान पर जीजीआइएमएस उत्कर्ष (GGIMS Utkarsh) व तृतीय स्थान जीजीआइएमएस फ्रेसवेव (GGIMS Freshwave) ने हासिल किया। सभी टीमों को जीजीआइएमएस (GGIMS) की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुधा कुमारी झा एवं मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन ने शील्ड प्रदान किया।
व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार : छात्रा वर्ग में अंकिता कुमारी (एमसीए) और छात्र वर्ग में कृष्णा कुमार (एमसीए) को पुरस्कार दिया गया। इन दोनों को जीजीआइएमएस आइक्यूएसी समन्वयक ई. मुरारी कुमार एवं मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
रोजगार योग्यता पर आधारित था प्रशिक्षण कार्यक्रम : प्राचार्य प्रो. डॉ. सुधा कुमारी झा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेषकर हमारी छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा। इसने उन्हें आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास एवं व्यावसायिक तैयारी की दिशा में एक सशक्त आधार प्रदान किया है। कार्यक्रम समन्वयक ई. मुरारी कुमार ने कहा कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः एम्प्लॉयबिलिटी (रोजगारयोग्यता) पर केंद्रित था। इससे विद्यार्थियों को न केवल करियर की स्पष्ट दिशा मिली बल्कि उनके भीतर नेतृत्व और टीमवर्क की भावना भी विकसित हुई है। समारोह के अंत में एमसीए (MCA) के छात्र कृष्णा कुमार ने सभी प्रशिक्षकों, जीजीआइएमएस के शिक्षकगणों एवं प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया।