Download App from

Training ने छात्रों को आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का आधार दिया

  • सात दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में एमसीए, एमबीए व बीसीए के विद्यार्थियों ने भाग लिया

बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GGIMS) में चल रहे महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम अपस्किलिंग सात दिवसीय Training प्रोग्राम का सोमवार को समापन हुआ। Training प्रोग्राम में MCA, MBA और BCA के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन समारोह के मौके पर जर्नल एवं पुरस्कार का वितरण किया गया। टीम गतिविधियों के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली तीन टीमों को सम्मानित किया गया। जिसमें जीजीआइएमएस जिनियस गंग (GGIMS Genius Gang) ने प्रथम स्थान पाया। जबकि द्वितीय स्थान पर जीजीआइएमएस उत्कर्ष (GGIMS Utkarsh) व तृतीय स्थान जीजीआइएमएस फ्रेसवेव (GGIMS Freshwave) ने हासिल किया। सभी टीमों को जीजीआइएमएस (GGIMS) की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुधा कुमारी झा एवं मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन ने शील्ड प्रदान किया।

व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार : छात्रा वर्ग में अंकिता कुमारी (एमसीए) और छात्र वर्ग में कृष्णा कुमार (एमसीए) को पुरस्कार दिया गया। इन दोनों को जीजीआइएमएस आइक्यूएसी समन्वयक ई. मुरारी कुमार एवं मास्टर ट्रेनर प्रेम रंजन ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

रोजगार योग्यता पर आधारित था प्रशिक्षण कार्यक्रम : प्राचार्य प्रो. डॉ. सुधा कुमारी झा ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेषकर हमारी छात्राओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा। इसने उन्हें आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास एवं व्यावसायिक तैयारी की दिशा में एक सशक्त आधार प्रदान किया है। कार्यक्रम समन्वयक ई. मुरारी कुमार ने कहा कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः एम्प्लॉयबिलिटी (रोजगारयोग्यता) पर केंद्रित था। इससे विद्यार्थियों को न केवल करियर की स्पष्ट दिशा मिली बल्कि उनके भीतर नेतृत्व और टीमवर्क की भावना भी विकसित हुई है। समारोह के अंत में एमसीए (MCA) के छात्र कृष्णा कुमार ने सभी प्रशिक्षकों, जीजीआइएमएस के शिक्षकगणों एवं प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया।

Picture of विनोद कर्ण

विनोद कर्ण

पत्रकारिता में 37 वर्षों का अनुभव। 1988 में पटना से प्रकाशित होने वाले हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स से जुड़े। 1995 से 2000 तक मधुबनी से हिन्दी दैनिक आज के जिला संवाददाता रहे। अप्रैल 2000 से अगस्त 2002 तक अमर उजाला के जालंधर संस्करण में अबोहर के ब्यूरो चीफ रहे। गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस पेशे से 4 साल दूर रहे। 2006 में दैनिक जागरण, बेतिया से नई पारी शुरू की। तीन माह बाद सिल्लीगुड़ी स्थानांतरित। फिर पटना तबादला। 2008 से 2014 तक दैनिक जागरण, बेगूसराय और खगड़िया में ब्यूरो चीफ रहे। 2014 से 2017 तक दैनिक जागरण भागलपुर में डेस्क पर सीनियर सब एडिटर रहे। उसके बाद से न्यूज पोर्टल लाइव सिटीज, बिफोर प्रिंट और टॉप हिन्दी न्यूज से जुड़े रहे। वर्तमान में समकालीन तापमान के साथ-साथ newsvistabih.com न्यूज पोर्टल में स्वतंत्र रूप से लेखन जारी।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x