- घटना के विरोध में दुकानें रहीं बंद, पुलिस कर रही पड़ताल
- बदमाशों ने होटल के कर्मचारियों को पीटा भी
बेगूसराय (सिमरिया धाम) | सिमरिया धाम में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे तीन नकाबपोश अपराधियों ने रंगदारी की मांग करते हुए करीब 5 राउंड गोली चलाई। गोलीबारी के दौरान 2 वर्षीय बच्चा और एक दुकानदार बाल-बाल बच गए। घटना के विरोध में दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। वहीं चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन जगह गोलीबारी की है। मामले की पड़ताल की जा रही है। दुकानदारों से दुकान खोलने का अनुरोध किया गया है।
बदमाश बोले- मालिक से बॉस से मिलने कहो
जानकारी के अनुसार, बिना नंबर की एक बाइक से आए तीन बदमाश सबसे पहले गुड्डू झा के नीलकमल मिष्ठान भंडार सह भोजनालय पहुंचे। यहां एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दो भोजनालय में घुसा। दोनों वहां मौजूद स्टाफ विदेशी साह एवं एक अन्य स्टाफ पर लाठी बरसाने लगे। इस दौरान दो राउंड फायरिंग की। गलती पूछने पर कहा कि मालिक को बॉस से मिलने कहाे। इसके बाद बदमाश विनोद साह के मां विंध्यवासिनी होटल पहुंचे और यहां भी स्टाफ के साथ मारपीट की। यहां के बाद बदमाश ओमप्रकाश साह के मां त्रिभुवन तारिणी मिष्ठान भंडार सह भोजनालय पहुंचे। यहां दो राउंड फायर करते हुए होटल के स्टाफ ललन सहनी और जितेंद्र कुमार के साथ मारपीट की।
