बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज (GGIMS) और बिहार की तेजी से उभरती हुई सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी कोडिंग एज के बीच एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुधा कुमारी झा ने बताया कि इसके तहत मैनेजमेंट कॉलेज के बच्चों को रोजगार मार्गदर्शन, प्रशिक्षण अवसर, नौकरी की संभावनाएं आदि विषयों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह समझौता पत्र (एमओयू) भविष्य में हमारे विद्यार्थियों के लिए निरंतर प्रशिक्षण एवं रोजगार की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा। इसी MOU के तहत बुधवार को कॉलेज में करियर पथ : सफलता की ओर आपकी यात्रा का मार्गदर्शन विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार मार्गदर्शन, प्रशिक्षण अवसर, नौकरी संभावनाएं तथा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की वर्तमान मांग से अवगत कराना था।

संगोष्ठी में कॉलेज के विद्यार्थियों को क्या बताया गया
संगोष्ठी में विद्यार्थियों को बताया गया कि BCA व MCA पाठ्यक्रमों के उपरांत उनके पास कौन रोजगार के कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध हैं। किस प्रकार की कंपनियां किस प्रकार के तकनीकी कौशल की मांग कर रही हैं। वर्तमान समय में पाइथन, जावास्क्रिप्ट, जावा, डेटा विज्ञान जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं और तकनीकों की अधिक आवश्यकता है।
युवाओं को उद्योग से जोड़ने का अवसर मिल रहा
कोडिंग एज के निदेशक ने कॉलेज और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ कि हम बेगूसराय जैसे नगर में युवाओं को उद्योग से जोड़ने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। हम भविष्य में भी संस्थान के साथ मिलकर और अधिक रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। संस्थान के विपणन प्रबंधक मोहम्मद अर्श ने कहा कि कोडिंग एज जैसी उभरती कंपनियों का कॉलेज में आना विद्यार्थियों को न केवल उद्योग से जोड़ता है बल्कि उन्हें वास्तविक दुनिया की तैयारियों में भी सक्षम बनाता है। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. अन्नू मिश्रा ने किया था जबकि कार्यक्रम का समन्वय प्रो. मुरारी कुमार और प्रो. विवेक कुमार ने किया।










