बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज (GGIMS) और बिहार की तेजी से उभरती हुई सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी कोडिंग एज के बीच एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सुधा कुमारी झा ने बताया कि इसके तहत मैनेजमेंट कॉलेज के बच्चों को रोजगार मार्गदर्शन, प्रशिक्षण अवसर, नौकरी की संभावनाएं आदि विषयों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह समझौता पत्र (एमओयू) भविष्य में हमारे विद्यार्थियों के लिए निरंतर प्रशिक्षण एवं रोजगार की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा। इसी MOU के तहत बुधवार को कॉलेज में करियर पथ : सफलता की ओर आपकी यात्रा का मार्गदर्शन विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार मार्गदर्शन, प्रशिक्षण अवसर, नौकरी संभावनाएं तथा सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की वर्तमान मांग से अवगत कराना था।
