बेगूसराय (मंझौल) | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय विभाग के उत्तर जिला केंद्र मंझौल में जिला छात्रा सम्मेलन ‘आनंदमयी सार्थक छात्र जीवन, मेरा कैंपस मेरा अभियान’ के निमित्त छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। विभाग छात्रा प्रमुख आंचल कुमारी, सहमंत्री शिवानी कुमारी के नेतृत्व में छात्रा सम्मेलन का आयोजन दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस टू विद्यालय में शिवांगी खरवाल द्वारा वृक्षारोपण से किया गया।
मुख्य अतिथि अभाविप राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा कि आज अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में मातृशक्ति की जो अग्रणी भूमिका वैदिक काल में रही, वही भूमिका वर्तमान में भी सभी बहनें सुनिश्चित करें। वर्तमान में नारीशक्ति विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करके अपने गांव-समाज-देश में पहचान बना रही हैं, यह काफी सराहनीय सोच वर्तमान नारी शक्ति में दिख रही है।
उत्तर बिहार अभाविप के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, चंदन कुमार एवं अजीत चौधरी ने कहा कि आज मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित्त विद्यार्थी परिषद गांव-गांव जाकर कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए दिन-रात लगा है। जिला सहसंयोजक रवि कुमार एवं प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि आज का यह छात्रा सम्मेलन काफी सफलतापूर्वक यहां के कार्यकर्ताओं द्वारा निष्पादित किया गया। विद्यार्थी परिषद साल के 365 दिन राष्ट्रहित, समाजहित एवं वर्तमान युवा तरूणाइयों को आगे लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जोड़ने का प्रयास करती है।
प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख प्रियदर्शनी एवं शिल्पी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं के अंदर अनुशासन की भावना यह दर्शाता है कियह संगठन की ताकत है। मौके पर रिचा रानी, रितिका रानी, डेजी, वर्षा, अंजली, अनुप्रिया, सोनिका, पूजा, श्वेतनिशा, प्रियदर्शनी झा, शगुन भारती, शालिनी राज, मुकेश, श्यामजी, अनुराग, अर्जुन, सूरज, प्रियांशु, सुमन, अमित, आलोक, मंगल, संजीव, कौशल, चंदन, संजीव आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।