- तेघड़ा के यमुना भगत स्टेडियम में 9 अगस्त तक मैच
- U-17 बालक-बालिक वर्ग में खेली जाएगी प्रतियोगिता
बेगूसराय (तेघड़ा) | बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में तेघड़ा के यमुना भगत स्टेडियम में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 2025 का आगाज हुआ। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, एसडीओ राकेश कुमार, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। टूर्नामेंट 4 से 9 अगस्त तक चलेगा। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेंद मेहता और अन्य आगंतुक अतिथियों का अभिवादन किया। उद्घोषक की भूमिका गौरव कुमार पाठक ने निभाई।
हर पंचायत में खेल क्लब के साथ-साथ खेल मैदान
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज हर पंचायत में खेल क्लब के साथ-साथ मैदान बनाए जा रहे हैं। मेडल लाओ और नौकरी पाओ नीति के जरिए केंद्र और राज्य सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है। आज बच्चे खेल कर नवाब बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल से एकता का संदेश मिलता है।

बेगूसराय में लगातार फुटबॉल टूर्नामेंट होना सुखद संकेत
तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि बेगूसराय में लगातार इस तरह के खेल का आयोजन होना एक सुखद संकेत है। पहली बार सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बेगूसराय में हो रहा है। खेल कोटे से लगातार इस क्षेत्र के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही है। सभी खिलाड़ी अच्छा खेलें और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हो बिहार का नाम रौशन करें।
पहले दिन 4 नाॅकआउट मैच खेले गए
संजीव कुमार मुन्ना, शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार ने बताया कि पहले दिन बालिका वर्ग के मैच खेले गए। 8 टीमों के बीच 4 नॉकआउट मैच हुआ। पहले दिन खेले गए सभी मैच में टीमें एकतरफा जीतीं। प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। जमुई, पटना, सारण और पश्चिम चंपारण की टीम नॉकआउट मैच जीतकर अगले दौर में पहुंची।

लड़कों के मुकाबले 6 अगस्त से खेले जाएंगे
शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार ने बताया कि बालिका वर्ग में कुल 13 टीमें भाग ले रही हैं। बालिका वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच 5 अगस्त को खेले जाएंगे। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण सोमवार को होने वाले कुछ नॉकआउट मैच रद कर दिए गए। ये मैच अब मंगलवार को खेले जाएंगे। बालक वर्ग के मैच 6 से 9 अगस्त तक खेले जाएंगे।
बिहार में भी डोमिसाइल नीति खबर पढ़ने के लिए नीचे कोड स्कैन करें