बेगूसराय | शहर के सुभाष चौक स्थित विष्णु रेडियो इलेक्ट्रॉनिक मॉल में गोदरेज इंटेरियो के भव्य एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन मंगलवार को नगर निगम की मेयर पिंकी देवी के हाथों संपन्न हुआ। मौके पर गोदरेज कंपनी के जोनल मैनेजर अमित गवई, ब्रांच मैनेजर नारायण चक्रवर्ती तथा शोरूम संचालक शंकर कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान मेयर पिंकी देवी ने कहा कि आज के दौर में लोगों की पसंद में बदलाव आया है और वे गुणवत्तापूर्ण तथा स्टाइलिश फर्नीचर को प्राथमिकता दे रहे हैं। गोदरेज इंटेरियो का यह शोरूम लोगों की इन आवश्यकताओं को पूरी तरह से पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि शोरूम में उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न डिजाइन, मैटेरियल और कलर ऑप्शंस में होम स्टोरेज, डाइनिंग फर्नीचर, बेडरूम सेट, टीवी यूनिट, मैट्रेसेस एवं स्टील अलमारी की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी।
जोनल मैनेजर अमित गवई ने बताया कि गोदरेज इंटेरियो के इस शोरूम के माध्यम से बेगूसराय एवं आसपास के क्षेत्र के ग्राहकों को प्रीमियम ब्रांड का उच्च गुणवत्ता युक्त और आधुनिक फर्नीचर उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों की जरूरतों के अनुरूप उत्पाद उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर जीवनशैली का अनुभव देना चाहते हैं।