बेगूसराय | बुधवार को जदयू मीडिया सेल बेगूसराय की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मंडल ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार है। विपक्षियों के पास इसके अलावा और कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 वर्षों में कई ऐतिहासिक कार्य किए। इसका फिजिकल एवं डिजिटल प्रचार-प्रसार करना होगा।
बिहार में सबसे अधिक युवा मतदाता : अरविन्द
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द निषाद ने कहा कि देश में सबसे अधिक युवा मतदाता बिहार में हैं। उन्होंने आंकड़ों को रखते हुए कहा कि बिहार में 54-56% मतदाता 18 से 42 आयुवर्ग के हैं। हर युवा के हाथ में स्मार्टफोन है। आपको पार्टी संगठन द्वारा प्रात निर्देशों और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण को लेकर चलाई जा रही योजनाएं, युवाओं के लिए खोला गया रोजगार पिटारा, वृद्धजन, दिव्यांगजन तथा सामाजिक सुरक्षा योजना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली आदि को सोशल मीडिया पर जदयू मीडिया सेल के माध्यम से हर मतदाताओं एवं जन-जन तक पहुंचाना है।

डबल इंजन की सरकार के कई ऐतिहासिक काम किए : रूदल राय
प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए सरकार ने लगातार एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक कार्यों को किया। जिसकी सराहना केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के कई अन्य देशों में होती है और उसका अनुकरण कर वहां जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जदयू मीडिया सेल मोनू पटेल ने तथा संचालन जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने किया।
मनोनयन पत्र बांटे गए
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नव मनोनीत जिला उपाध्यक्ष मीडिया सेल, जिला महासचिव, जिला नगर अध्यक्ष, सभी प्रखण्ड अध्यक्ष मीडिया सेल बेगूसराय अंतर्गत को आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से मनोनयन पत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हेमराज राम सहित अन्य ने भी संबोधित किया।










