बेगूसराय | जिन-जिन राजनीतिक दलों ने बीएलए-2 की नियुक्ति नहीं की है वे उन्हें नियुक्त करने की शत-प्रतिशत व्यवस्था करें। सभी पार्टियां 2 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले दावा आपत्ति कार्यक्रम में सहयोग करें। ये बातें भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने बुधवार को कही। वे कारगिल विजय भवन में जिला स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
… ताकि फाइनल मतदाता सूची में नाम शामिल हो सके
श्री खेड़ा ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य है कि जो भी मतदता भारत के नागरिक हैं उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो तथा अयोग्य मतदाता का नाम सूची से हटाया जा सके। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जो भी मतदाता 1 अक्टूबर को 18 वर्ष के होने जा रहे हैं वैसे लोग भी अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6 भरकर बीएलओ को दें। ऐसा करने ने फाइनल मतदाता सूची में उनका भी नाम शामिल हो जाएगा।

राजनीतिक दलों से फीडबैक लिया
उन्होंने बैठक में मौजूद रहे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सुझाव एवं फीडबैक लिया। सभी दलों से आग्रह किया कि वे मतदाता सूची में सुधार, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी दें जिससे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची तैयार हो सके। इससे पहले डीएम तुषार सिंगला ने विशेष प्रेक्षक को जिले में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण में अब तक किए गए कार्यों से अवगत कराया।










