बेगूसराय | जिन-जिन राजनीतिक दलों ने बीएलए-2 की नियुक्ति नहीं की है वे उन्हें नियुक्त करने की शत-प्रतिशत व्यवस्था करें। सभी पार्टियां 2 अगस्त से 1 सितंबर तक चलने वाले दावा आपत्ति कार्यक्रम में सहयोग करें। ये बातें भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा ने बुधवार को कही। वे कारगिल विजय भवन में जिला स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
