गयाजी | बिहार पुलिस के एक दारोगा ने शुक्रवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दारोगा एसपी कार्यालय के मीडिया सेल में पदस्थापित था। मृतक दारोगा की पहचान अनुज कुमार कश्यप के रूप में हुई है। अनुज कुमार सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले थे। वे एसपी कोठी के बगल में ही किराये के मकान में रहते थे। शुक्रवार सुबह जब विभागीय सहकर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रीसिव नहीं हुआ। काफी देर बाद कछ सहकर्मी उसके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटिलेटर से झांक कर देखा तो अनुज फंदे से झूल रहे थे। दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और अधिकारियों को सूचना दी गई।

2022 में गयाजी में तैनात हुए थे
जानकारी के अनुसार, अनुज 2019 बैच के दरोगा थे। उन्हें 2022 में गया जिले में पोस्टिंग मिली थी। पुलिस में काम करने वाले साथी बताते हैं कि वे मिलनसार और अपने बैच के अधिकारियों के बीच लोकप्रिय थे। अनुज के मोबाइल फोन को पुलिस ने तकनीकी जांच के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कौशल और वरीय अधिकारी ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। SSP आनंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। एफएसएल और तकनीकी टीम हर पहलू की जांच कर रही है।

पत्नी दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही
सहकर्मियों ने बताया कि अनुज की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है और 5 माह की गर्भवती है। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। अनुज के मोबाइल फोन को पुलिस ने तकनीकी जांच के लिए भेज दिया है। मृतक दरोगा पिता भावनाथ मिश्र गांव में मछली का कारोबार करते हैं।










