बेगूसराय | सरस्वती संस्कृत उच्च विद्यालय बेगूसराय में शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से संचालित मध्याह्न भोजन योजना का शुभारंभ प्रधानाध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार, एकता शक्ति फाउंडेशन के कौशल कुमार एवं अन्य ने मीनू के अनुसार खाना परोसकर किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि निदेशक मध्याह्न भोजन योजना, पटना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के लगातार पत्राचार के प्रतिफल के फलस्वरूप इस विद्यालय को मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित किया गया है। इसके लिए इस विद्यालय की प्रविष्टि एमआइएस में दर्ज कर दी गई है। इस योजना को लागू होने से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति और बढ़ेगी।
मध्याह्न भोजन योजना प्रारंभ होने के अवसर पर बिहार प्राथमिक सह माध्यमिक संस्कृत शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य नवीन कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को जिला के सभी संस्कृत विद्यालयों में इस योजना को अतिशीघ्र लागू करना चाहिए। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अग्निशेखर, संस्कृत भारती के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इन्द्रनाथ झा, फेकू महतो संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालेश्वर महतो, विद्यालय के वरीय शिक्षक सुरेश पाठक, सरस्वती आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के व्याख्याता मदन मिश्र समेत विद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।
यह है साप्ताहिक मेनू
- सोमवार: चावल, दाल, हरी सब्जी, और तड़का
- मंगलवार: चावल, सोयाबीन-आलू की सब्जी
- बुधवार: चावल, लाल चने की सब्जी (थोड़ा आलू भी)
- गुरुवार: चावल, दाल, हरी सब्जी, और तड़का
- शुक्रवार: चावल, लाल चने की सब्जी, और एक अंडा या मौसमी फल (जैसे सेब या केला)
- शनिवार: खिचड़ी, हरी सब्जी, और आलू का चोखा