बेगूसराय (मंझौल) | ABVP की मंझौल नगर इकाई की ओर से RCS कॉलेज मंझौल में पूजा कुमारी एवं रीतिका रानी के नेतृत्व में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ कॉलेज के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच मनाया गया। प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेत निशा ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से छात्र बहनों द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रा बहनों ने कार्यकर्ताओं को रक्षासूत्र बांधकर संगठन के प्रति आत्मीयता, विश्वास और सुरक्षा का भाव प्रकट किया एवं कॉलेज प्रशासन को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अभिवादन किया।
प्रधानाचार्य डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन का आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से कॉलेज कैंपस में बरसों से किया जा रहा है। आयोजन में पहली बार मुझे भी भाग लेने का अवसर मिला। मैं विद्यार्थी परिषद के तमाम छात्रा कार्यकर्ता एवं छात्र को भी ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। कलाई पर राखी बांधने वाली बहनों से भी छात्र के अंदर एक संबल प्रदान करने की जो योजना नारी शक्ति के द्वारा चलाई जा रही है यह रक्षाबंधन के माध्यम से देखने को मिलेगा।