बेगूसराय | भाकपा-माले के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर सोमवार को बेगूसराय में भी प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च जिला कार्यालय कमलेश्वरी भवन से निकला और झंडा-बैनर के साथ समाहरणालय द्वार पर प्रदर्शन किया गया। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने S.I.R. रद्द करने, एसआइआर के नाम पर वोट से वंचित करने की साजिश पर रोक लगाने की मांग की।
समाहरणालय द्वार पर प्रदर्शन को संबोधित कर जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची गडबड़ी का पुलिंदा है। दलित-गरीब, प्रवासी मजदूर और अल्पसंख्यक मतदाताओं को बड़े पैमाने पर सूची से बाहर कर बिहार में एनडीए के लिए सत्ता का रास्ता आसान किया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान चंद्रदेव वर्मा और नवलकिशोर ने कहा कि बिहार में बहुमत के साथ महागठबंधन की सरकार बनेगी। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम दो विधानसभा क्षेत्र में रहने पर भाजपा-जदयू क्यों चुप है? कार्रवाई हो। राहुल गांधी के द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप को सुप्रीम कोर्ट से जांच की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में गौरी पासवान, नन्हकू पासवान, इन्द्रदेव राम, संजय ठाकुर, रामकुमार तांती, साहेब सहनी, उपेंद्र पासवान, रामउदय तांती, साजन पासवान आदि शामिल थे।
संबंधित खबर पढ़ें
बाढ़ राहत में भी हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं गिरिराज : अनिल अंजान