- न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य, डॉ. एके राय, डॉ. एसबीपी शर्मा ने सामग्री वाहन को रवाना किया
बेगूसराय | बेगूसराय के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं। मटिहानी और बछवाड़ा प्रखंड के कई गांव जलमग्न हैं। लोग इन गांवों से पलायन कर चुके हैं। कई क्षेत्रों में लोगों ने बांध पर डेरा जमा लिया है। जो लोग बाढ़ से घिरे हैं उनकी सहायता के लिए IMA (Indian Medical Association) और IDA (Indian dental Association) बेगूसराय आगे आया है। दोनों संगठनों ने मंगलवार को मटिहानी प्रखंड के तीन गांवों में राहत सामग्रियों का वितरण किया।
IMA अध्यक्ष डॉ. एके राय ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे राहत सामग्री वाहन को रवाना किया गया। न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य, डॉ. एके राय, डॉ. शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ. शशिभूषण प्रसाद शर्मा, डॉ. रामरेखा, IMA सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह एवं डॉ. बलवन ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। डॉ. राय ने बताया कि मंगलवार को मटिहानी प्रखंड के महेन्द्रपुर, बलहपुर और सिंहपुर ग्राम में राहत सामग्री बांटी गई। न्यायाधीश करुणानिधि प्रसाद आर्य ने कहा कि ऐसे कार्य मानवीय संवेदना को दर्शाते हैं। चिकित्सीय पेशा वैसे भी मानवीय संवेदना से जुड़ा होता है। बाढ़ के मौके पर IMA की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। डॉ. शशिभूषण प्रसाद शर्मा ने कहा कि IMA की ओर से इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं, लेकिन जब से डॉ. पंकज संगठन के सचिव बने हैं ऐसे कार्याें में और तेजी आई है।

एक सप्ताह तक जारी रहेगा अभियान : डॉ. पंकज
IMA के सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह और IDA के डॉ. बलवन ने बताया कि मंगलवार को करीब 1000 राशन पैकेट का वितरण किया गया। इस कार्य में बलहपुर के पूर्व मुखिया विपिन सिंह, अजीत, राजेश सिंह, राहुल कुमार और अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया। चिकित्सकों ने बताया कि पूरा क्षेत्र जलमग्न है और मवेशियों के लिए चारे की कमी है। लोगों को 10 दिन से कोई राहत सामग्री नहीं मिली है। आइएमए सचिव डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि राहत वितरण का कार्य अभी एक सप्ताह जारी रहेगा और बाढ़ का पानी घटने के बाद वहां मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा।

संंबंधित खबर पढ़ें
बाढ़ राहत में भी हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं गिरिराज : अनिल अंजान