बेगूसराय | भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के तहत बेगूसराय जिले में प्रतिदिन सभी अंचल-सह-प्रखंड कार्यालय, सभी पांच नगर परिषद एवं नगर निगम, बेगूसराय में विशेष कैम्प चल रहा है। यह कैम्प 2 अगस्त से 1 सितंबर तक कार्यालय अवधि में कार्य करेगा।
वार्ड 1 से 23 के कर्मियों ने किया मॉक पोल
जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आम नागरिकों को प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए जिले के सभी पांच अनुमंडलों- तेघड़ा, बलिया, मंझौल, बेगूसराय एवं बखरी में EVM डेमॉन्स्ट्रेशन सेंटर (EDC) स्थापित किए गए हैं। कोई भी नागरिक कार्यालय अवधि में EDC में मॉक पोल कर सकता है एवं EVM संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है। सोमवार को बेगूसराय अनुमंडल में स्थापित EDC में नगर निगम, बेगूसराय के वार्ड संख्या 1 से 23 के कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने मॉक पोल किया।
पात्र मतदाता अपना नाम जुड़वाएं
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आम जनों से अपील की है कि जिन पात्र मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं है एवं जो 1 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, वे प्रपत्र-6 घोषणापत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन दे सकते हैं। साथ ही ऐसे पात्र मतदाता जो 1 अक्टूबर 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वो भी अपना अग्रिम आवेदन फॉर्म 6 के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को कैंप में Form-6 के 502, Form-7 के 69 और Form-8 के 107 आवेदन प्राप्त हुए हैं।