बेगूसराय | जिले के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में निजी और सरकारी स्कूलों के बच्चाें ने भाग लिया। यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग और नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। यह आयोजन जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन और उप विकास आयुक्त की निगरानी में संपन्न हुआ। जिला योजना पदाधिकारी ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को पहले ही आवश्यक निर्देश दिए थे।
30 मिनट में प्रोजेक्ट बनाने की थी चुनौती
इस विशेष आयोजन में अटल टिंकरिंग लैब्स (ATL) और गैर-ATL दोनों प्रकार के विद्यालयों के छात्रों को एक साथ एक मंच पर आने का मौका मिला। उन्हें सिर्फ 30 मिनट में एक अभिनव प्रोजेक्ट बनाने की चुनौती दी गई। छात्रों ने अपनी कल्पना, जिज्ञासा और तकनीकी समझ का शानदार प्रदर्शन किया। पिरामल फाउंडेशन ने भी आयोजन में सहयोग किया।
समस्याओं का समाधान करना भी सिखाया
‘मेगा टिंकरिंग डे’ के माध्यम से न केवल छात्रों को नवीनतम तकनीकों जैसे 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) से जुड़ने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें ‘डिजाइन थिंकिंग’ और ‘फिजिकल कंप्यूटिंग’ जैसी तकनीकों के माध्यम से समस्याओं का समाधान करना भी सिखाया गया। बेगूसराय के रामकृष्ण चिल्ड्रेन एकेडमी के अटल लैब में जेके विद्यालय और बीपी विद्यालय के छात्र-छात्रा भी शामिल हुए। बच्चों ने वैक्यूम क्लीनर का प्रोजेक्ट बनाया था।
यह खबर भी पढ़ें