- मुख्यालय के अधिकारी प्रमंडल एवं जिलों की मॉनिटरिंग करेंगे
- 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा राज्यव्यापी अभियान
पटना | जमीन के कागजों की गड़बड़ियों को समाप्त करने और आज के हिसाब से जमाबंदियों को अपडेट करने के लिए राजस्व महा–अभियान 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलाया जा रहा है। शनिवार से अभियान की शुरुआत हो गई है। अभियान के बारे में जानकारी देते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर रैयत तक पहुंचकर जमीन के अभिलेखों को दुरुस्त करना है ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो।
उन्होंने बताया कि इस दौरान टीम घर–घर जाकर रैयतों को जमाबंदी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराएगी। आवश्यक होने पर नाम, पिता का नाम, खाता–खेसरा, रकबा, लगान आदि में त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि किसी भी रैयत को अपने कागज के सुधार के लिए दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। राजस्व विभाग स्वयं आपके दरवाजे तक पहुंच रहा है।
तीन स्तरीय मॉनिटरिंग व्यवस्था
मंत्री ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए तीन स्तर अनुमंडल, जिला और मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। मुख्यालय के वरीयतम अधिकारियों को प्रमंडलों एवं अन्य अधिकारियों को सभी जिलों में पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी दी गई है।
अभियान में क्या होगा
अभियान में चार प्रमुख प्रकार की समस्याओं का समाधान होगा। ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन), उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण (पारिवारिक हिस्सेदारी) और गैर-डिजिटाइज्ड जमाबंदी को ऑनलाइन करने का काम होगा।
आवेदन जमा करते ही पोर्टल पर पंजीकरण
मंत्री सरावगी ने बताया कि शिविर में आवेदन जमा करते ही उसका पंजीकरण पोर्टल biharbhumi.bihar.gov.in पर होगा और रैयतों को ओटीपी के माध्यम से आवेदन की प्रगति की जानकारी मिलती रहेगी।
सुलभ, पारदर्शी और उत्तरदायी राजस्व प्रशासन के मूल उद्देश्य के साथ प्रारंभ किए जाने वाले महत्त्वाकांक्षी महा-अभियान कि सफलता और स्थानीय रैयतों को महा-अभियान की जानकारी देकर अधिकाधिक सहभागिता हेतु प्रेरित करें।@NitishKumar @sanjay_saraogi @IPRDBihar #amin#mahaabhiyan pic.twitter.com/cY4N85Outn
— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) August 16, 2025
राजस्व महा–अभियान के पहले दिन मुख्यालय के अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न जिलों में जमाबंदी पंजी की प्रति और आवेदन प्रपत्र के वितरण का जायजा लिया |@NitishKumar @sanjay_saraogi @IPRDBihar #amin #mahaaabhiyaan
#atyourdoorstep#BiharRevenueLandReformsDept pic.twitter.com/QPjymz1BV2— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) August 16, 2025
संबंधित खबर
राजस्व महा-अभियान शिविर में Laptop के साथ 10 अमीन होंगे तैनात