- भारतीय चिकित्सा केंद्रीय आयोग ने नामांकन की अनुमति दी
- राज्य कोटे की 28 और केंद्रीय कोटे की 5 सीट है शामिल
- पिछले साल 38 सीटों पर नीट पास छात्रों ने लिया था एडमिशन
बेगूसराय | भारतीय चिकित्सा केंद्रीय आयोग ने राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय बेगूसराय में वर्ष 25-26 सेशन के लिए 33 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी है। इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य श्रीनिवास त्रिपाठी ने बताया कि इनमें राज्य कोटे की 28 और केंद्रीय कोटे की 5 सीटें हैं। यह नामांकन नीट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के बीच से बिहार राज्य प्रतियोगिता परीक्षा चयन परिषद के अनुशंसा के आलोक में किया जाएगा।