बेगूसराय । राष्ट्रकवि दिनकर सृजनात्मक प्रतियोगिता परीक्षा दो केंद्रों पर रविवार को सम्पन्न हुई। केंद्राधीक्षक विश्वंभर सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय सिमरिया सेंटर पर मध्य स्तर के 158 एवं माध्यमिक स्तर के 72 बच्चों ने भाग लिया। वहीं केंद्राधीक्षक लक्ष्मणदेव कुमार ने बताया कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली केंद्र पर मध्य स्तर के 158 एवं माध्यमिक स्तर पर 48 छात्र -छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। दोनों केन्द्र पर कुल छात्र-छात्राओं की संख्या 436 है।
मध्य विद्यालय सिमरिया के केंद्र पर दशरथ कुमार, पीयूष कुमार, दीपक कुमार, क्षितिज कुमार, राजा गौतम, अजीत कुमार, लोकेश कुमार, राजेश रंजन, विकास कुमार, अमृत राज, अमन कुमार, संदीप कुमार, माधव कुमार, अंकित कुमार ने परीक्षा संचालन में वीक्षक की भूमिका में थे। वहीं दिनकर जी के पौत्र ऋत्विक उदयन उदयन, अमरदीप सुमन, राहुल कुमार, रामनाथ सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, विजय कुमार चौधरी, प्रवीण प्रियदर्शी, रामानुज राय, अमर कुमार, अमृतराज, अभिजीत कुमार, अनिल ठाकुर, कृष्ण कुमार शर्मा, सत्यम कुमार, आर्य ईशान, कुलदीप सिंह यादव, कृष्ण मुरारी आदि ने सहयोग किया।
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली सेंटर पर परीक्षा नियंत्रक विनोद बिहारी, प्राचार्य संत कुमार सहनी, वीक्षक के तौर पर गुलशन कुमार, अमन कुमार गौतम, सोनू कुमार, गौरव कुमार, ए के मनीष, प्रियव्रत कुमार, जितेंद्र झा, मनीष कुमार, दिनकर पुस्तकालय के सचिव संजीव फिरोज परीक्षा संचालन में सहयोग कर रहे थे।