- पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक ढावले और राज्य सचिव ललन चौधरी कार्यकर्ता सम्मेलन में कर चुके हैं घोषणा
बेगूसराय। सीपीआइ (एम) ही मटिहानी विधानसभा सभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगी। यह महागठबंधन के तहत माकपा की सीट है। इसकी घोषणा पावर हाउस रोड स्थित माकपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के जिला सचिव रत्नेश झा ने की। श्री झा ने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से माकपा ही महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी। हमारी पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक ढावले और राज्य सचिव ललन चौधरी बेगूसराय के कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा कर चुके हैं । इन लोगों ने कहा था कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से माकपा हर कीमत पर चुनाव लड़ेगी।
पत्रकारों के पूछे सवाल पर जिला सचिव ने कहा कि हमारी पार्टी में अभी उम्मीदवार तय नहीं किए गए हैं। पार्टी में पूरी तरह से आंतरिक जनतंत्र का पालन करते हुए स्थानीय कमेटियों की अनुशंसा पर जिला कमेटी में चर्चा होती है। फिर जिला कमेटी अपनी राय राज्य कमिटी को भेजती है। वहां पोलित ब्यूरो सदस्य की उपस्थिति में राज्य कमेटी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करती है। फिर उम्मीदवार तय किए जाते हैं।
भाजपा के इशारे पर काम कर रही है भाजपा :राजेंद्र प्रसाद सिंह
सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने एसआइआर के सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। किसी भी बूथ पर बीएलओ घर- घर नहीं पहुंचा है। चुनाव आयोग एसआइआर को गैर-संवैधानिक और अराजकतापूर्ण ढंग से कर रहा है। जिन मतदाताओं का नाम सूची से कट गया है उसका कारण पूछने पर जिला या विधानसभा से संबंधित चुनाव आयोग के पदाधिकारी टाल-मटोल कर देते हैं। उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद आधार कार्ड को पहचान का प्रमाणपत्र नहीं स्वीकारा जा रहा है। इस सवाल पर हमारी पार्टी संघर्ष कर रही है और आगे भी करेगी। प्रेस वार्ता में राज्य कमेटी सदस्य सुरेश यादव, जिला सचिव मंडल सदस्य, अंजनी कुमार सिंह, रामभजन सिंह, दयानिधि चौधरी एवं सूर्य नारायण रजक मौजूद रहे।
संबंधित खबर
सबटाइटल में त्रुटि आ गई है। दुरुस्त कर लें।