- प्रसिद्ध इतिहासकार डाक्टर रामशरण शर्मा की 14वीं पुण्यतिथि आयोजित
बेगूसराय | प्रसिद्ध इतिहासकार डाक्टर रामशरण शर्मा की 14वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जीडी कॉलेज के फिजिक्स गैलरी में बुधवार को संगोष्ठी एवं पुस्तक लोकार्पण का आयोजन हुआ। विषय प्रवेश करते हुए राजकिशोर सिंह ने रामशरण के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने डाक्टर रामशरण के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया एवं राजकिशोर सिंह द्वारा लिखित सुर्ख चिराग की लौ पुस्तक का विमोचन किया। स्वागत भाषण सीपीआइ के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने दिया। महिला कॉलेज की छात्रा बबली कुमारी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी।