पटना | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से चलाए जा रहे राजस्व महा–अभियान (16 अगस्त से 20 सितम्बर 2025) के तहत राज्य के ग्रामीण परिवारों को जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध कराने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। 16 अगस्त से 21 अगस्त की अवधि में सभी 38 जिलों में जमाबंदी पंजी की कॉपी बांटे गए। टीमों ने औसतन 19.85 प्रतिशत जमाबंदी पंजी की प्रति बांटी है। राज्य में कुल जमाबंदी की संख्या 3 करोड़ 60 लाख के करीब है। इसके मुकाबले 71 लाख 44 हजार से अधिक जमाबंदी की प्रति का वितरण सभी जिलों में किया गया है।
किन जिलों ने कैसा काम किया
मधुबनी (26.56%), भोजपुर (25.92%), औरंगाबाद (25.08%), किशनगंज (25.08%), लखीसराय (24.12%), मुजफ्फरपुर (22.59%), सीतामढ़ी (20.58%), मधेपुरा (19.19%), नालंदा (18.88%) और बांका (18.83%) भी शीर्ष 20 जिलों में शामिल रहे हैं।
15 सितंबर तक सभी परिवारों को जमाबंदी पंजी मिल जाएगी
विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अभियान का लक्ष्य है कि 15 सितम्बर तक राज्य के सभी पात्र परिवारों को उनसे संबंधित जमाबंदी पंजी की प्रति उपलब्ध करा दी जाए। इसके लिए अंचल के माइक्रो प्लान के हिसाब से कार्य कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में मौजा स्तर पर निर्धारित टीम पहुंच रही है और जमाबंदी की प्रति, आवेदन प्रपत्र और पंफलेट उपलब्ध करा रही है। रैयत उपलब्ध कराई गई जमाबंदी पंजी की प्रति के हिसाब से आवेदन उनके पंचायत में लगने वाले शिविर में जमा करेंगे।
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 22.08.2025
राजस्व महा–अभियान: छह दिनों में औसतन 19.85 फीसदी जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण।@NitishKumar @sanjay_saraogi @IPRDBihar #press#release#mahaabhiyan#biharbhumi#biharrevenueandlandreformsdept pic.twitter.com/wvIhTCphy1— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) August 22, 2025
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव सह भू अर्जन उप निदेशक श्री आजीव वत्सराज ने शुक्रवार को समस्तीपुर जिले में राजस्व महा–अभियान के दौरान पंचायतों में कई शिविरों का निरीक्षण किया।@NitishKumar @sanjay_saraogi @IPRDBihar #amin#mahaabhiyan#samastipurnews pic.twitter.com/YBlWxpMv0N
— Revenue and Land Reforms Department (@BiharRevenue) August 22, 2025