मधुबनी (रहिका) | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रहिका में व्याप्त अनियमितता, भ्रष्टाचार और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की मनमानी के खिलाफ पिछले 6 दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी है। मिथिला मैथिली सेनानी मनोज झा ने बताया कि वे 18 अगस्त से प्रखंड कार्यालय के समीप आमरण अनशन पर बैठे हैं।
मनोज झा ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवा के नाम पर अरबों खरबों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन संबंधित विभाग के पदाधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही व मनमानी के कारण आम जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है। संबंधित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी इतने संवेदनहीन और लापरवाह हैं कि जिस बिल्डिंग पर करोड़ों खर्च किया गया, महंगे-उपयोगी उपकरण लगाए गए वहां लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल रहा।
मिथिला के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
आमरण अनशन को समर्थन देते हुए मिथिला वाहिनी के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक मिहिर कुमार झा महादेव ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित इस अस्पताल की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। यह क्षेत्र दो-दो सांसद (राज्यसभा, लोकसभा) विधान पार्षदों, दो-दो विधानसभा क्षेत्र (मधुबनी और बिस्फी) से संबंधित है। बावजूद लोगों का ध्यान इस अस्पताल पर नहीं है। सत्ता पक्ष हो या विपक्ष उन्हें जनता के दुःख-दर्द, समस्या से कोई मतलब नहीं है। वे बस राजनीतिक रोटी सेंकना जानते हैं। मिहिर झा ने कहा कि सरकार मिथिला के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन अनशन स्थल पर आकर बात कर मनोज झा का अनशन तुड़वाएं।

0
इस बारे में आपकी राय क्या हैx