बेगूसराय | सामाजिक संस्था ‘बच्चों की पाठशाला’ में रविवार को बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (BSCPCR) के सदस्य डॉ. सुग्रीव दास पहुंचे। अभिभावकों से संवाद के दौरान डॉ. दास ने कहा कि बच्चों की अच्छी परवरिश और शिक्षा में परिवार की भूमिका सबसे अहम होती है। सरकार बाल संरक्षण और अधिकारों को लेकर लगातार प्रयासरत है, लेकिन समाज की भागीदारी भी उतनी ही जरूरी है।

बेहतरीन पत्रकारिता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण