दरभंगा | पोथीघर फाउण्डेशन और म. अ. रमेश्वरलता संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘मिथिला में संगीतक विभिन्न विधा’ विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दिनेश झा ने की। लनामिवि दरभंगा में संगीत एवं नाट्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ने कहा कि मिथिला के संगीत की विविधताओं को रेखांकित करते हुए कहा कि मिथिला में संगीत की चर्चा कोई नवीन बात नहीं है। इसके बिना मिथिला का कोई संस्कार, पर्व-त्योहार एवं आयोजन संभव नहीं है।
