- महज 5 रुपये में उपलब्ध कराया जाता है रात का भोजन
बेगूसराय। जरूरतमंदों को महज 5 रुपये में रात्रि भोजन उपलब्ध करवाने को लेकर 29 अगस्त 2019 को शुरू की गयी मुहिम साईं की रसोई, बेगूसराय ने शुक्रवार को सफलतम 6 वर्ष पूरे किये। पिछले छह वर्षों से रसोई टीम ने न केवल भूखों को भोजन कराया है, बल्कि समर्पित सेवा भाव से समाज के हर उस वर्ग तक पहुंची है जिसे मदद की आवश्यकता थी। क्योंकि कोई भूखा न सो जाए के वाक्य को चरितार्थ करते हुए साईं की रसोई के माध्यम से युवाओं की टोली द्वारा जरूरतमंदों को महज पांच रुपये में रात्रि भोजन मुहैया कराया जा रहा है। इतना ही रोजाना 35 से 40 लोगों को रोजाना निःशुल्क भोजन पैकेट भी उपलब्ध कराया जाता है।

पांच युवाओं ने वर्ष 2019 में शुरू की थी साईं की रसोई
29 अगस्त 2019 को पांच युवा किशन गुप्ता, नितेश रंजन, अमित जायसवाल, पंकज कुमार एवं निखिल राज ने बेगूसराय सदर अस्पताल के समीप साईं की रसोई की शुरुआत की। आज यह मुहिम जरूरतमंदों के लिए एक बडी उम्मीद बन कर उभरी है। अब इनकी टीम पांच युवाओं से बढ़कर 30 लोगों की हो चुकी है, जिसमें हर पेशे से जुड़े लोग शामिल हैं और सबका बस एक ही उद्देश्य है जरूरतमंदों की सेवा। चाहे रात का भोजन उपलब्ध करवाना हो, बाढ़ एवं कोरोना जैसे आपदा के समय में जरूरतमंदों की मदद करनी हो, जरूरतमंद परिवार के बेटियों की शादी में मदद हो, सबमें रसोई टीम ने आगे बढ़कर सामाजिक सेवा की मिसाल पेश की है।

कोविड संक्रमण काल में लोगों को निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाया
सबसे बड़ी बात है कि कोरोना वायरस के डर से जब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे, एक-दूसरे से मिलने से भी परहेज कर रहे थे, उस दौरान भी साईं की रसोई टीम ने अनवरत लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। इतना ही नहीं कोविड संक्रमण काल में रसोई टीम द्वारा ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत कर लोगों को निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध करवाया। यही कारण है कि आज साईं की रसोई किसी परिचय की मोहताज नही । रसोई स्थल पर ही कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर पिंकी देवी, वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर, पूर्व महापौर संजय कुमार, दंत चिकित्सक डॉ गीता और मेजर किशन गुप्ता ने किया।

जन सहयोग से जारी है मुहिम
जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि सहित कई अन्य मौके पर लोग रसोई में आकर ना सिर्फ आर्थिक मदद करते हैं, बल्कि अपने तरफ से सामान्य भोजन के अलावे मिठाई सहित अन्य भोजन सामग्री भी लोगों के बीच वितरित करते हैं। रसोई के संस्थापक सदस्य किशन गुप्ता व खाद्य मंत्री पंकज कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें रोज एक समय का भोजन भी बहुत मुश्किल से नसीब होता है। हमारे देश में लाखों लोग दो जून की रोटी की व्यवस्था करने में भी नाकाम हो जाते हैं। मजबूरी और गरीबी की वजह से लोगों को भूखे पेट ही सोना पड़ जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस तरह के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए लोग सामने नहीं आते हैं दरअसल लोगों के मन में जरूरतमंदों की सेवा की भावना तो है लेकिन उन्हें सही प्लेटफार्म नहीं मिल पाता जिसके माध्यम से वो ऐसे लोगों की मदद कर सकें। साईं की रसोई ऐसी ही लोगों को उनकी भावनाओं को आत्मसात करने का एक मंच उपलब्ध करवाता है।
इन्हें मिला सम्मान
जयमंगला वाहिनी, दिनकर सेवा दल, वत्स सेवा समिति को रक्त के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने हेतु तो वही बच्चों की पाठशाला को झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को शिक्षा देने और आपका बुक बैंक को सम्मानित किया गया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर कुमार की रही । रसोई टीम सदस्य रौनक, बैभव, सुमित, अभिषेक, शैलेन्द्र, ज्ञान सिंह, अनिल सिंघानिया, खाद्य मंत्री पंकज कुमार, कुंदन गुप्ता, आहान गुप्ता, अंकित, प्रभाकर प्रताप, मिली गुप्ता, आकाश सोनी, संतोष सोनी, सोनल, ग्रीन वैली स्कूल के संचालक राजा कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे ।








