Download App from

JDU का मास्टर स्ट्रोक है महिला रोजगार योजना

महिला रोजगार योजना नीतीश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका लाभ NDA को मिलना तय है, लेकिन योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर जितना JDU के कार्यकर्ता सक्रिय हैं उतने एनडीए के अन्य घटक दल नहीं। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को बेगूसराय नगर निगम की मेयर पिंकी देवी, डिप्टी मेयर अनीता देवी और नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। बताते चलें कि मेयर पिंकी देवी के पति संजय कुमार भी मेयर रह चुके हैं और इनकी गिनती जदयू के कद्दावर नेताओं में है।

प्रचार-प्रसार के लिए क्या-क्या किया जाएगा : योजना को सफल बनाने के लिए नगर निकायों को बैनर-होर्डिंग, पंफलेट वितरण, इंटरनेट मीडिया कैंपेन और डोर-टू-डोर संपर्क जैसे प्रचार माध्यमों के उपयोग का निर्देश दिया गया है।
क्या है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : 18 से 60 वर्ष तक की एक विवाहित महिला को मिलेगा लाभ। शुरुआत में 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वरोजगार के लिए दी जाएगी। छह माह बाद रोजगार में प्रगति दिखने पर दो लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी।

योजना का लाभ कैसे मिलेगा : योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को जीविका समूह से जुड़ना होगा। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड, पासबुक की फोटोकॉपी और मोबाइल नंबर देना होगा। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आवासीय, जाति या आय प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। कोई भी महिला 10-12 महिलाओं का समूह बनाकर आसानी से जीविका से जुड़ सकती हैं।
नगर आयुक्त ने हिदायत भी दी : नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने कहा कि योजना से संबंधित किसी भी कार्य के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है। अगर कोई व्यक्ति महिलाओं को भ्रमित कर आर्थिक दोहन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर वार्ड 33 के पार्षद उमेश राय, नगर मिशन प्रबंधक सुमित सिन्हा, धनंजय कुमार सिंह, तथा आजीविका मिशन से जुड़ी रुबी देवी, कंचन कुमारी, पूनम शर्मा, रीना कुमारी, रीना देवी, शोभा कुमारी, सुशीला देवी, मीना देवी समेत कई कर्मी मौजूद रहे।

Picture of विनोद कर्ण

विनोद कर्ण

पत्रकारिता में 37 वर्षों का अनुभव। 1988 में पटना से प्रकाशित होने वाले हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स से जुड़े। 1995 से 2000 तक मधुबनी से हिन्दी दैनिक आज के जिला संवाददाता रहे। अप्रैल 2000 से अगस्त 2002 तक अमर उजाला के जालंधर संस्करण में अबोहर के ब्यूरो चीफ रहे। गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस पेशे से 4 साल दूर रहे। 2006 में दैनिक जागरण, बेतिया से नई पारी शुरू की। तीन माह बाद सिल्लीगुड़ी स्थानांतरित। फिर पटना तबादला। 2008 से 2014 तक दैनिक जागरण, बेगूसराय और खगड़िया में ब्यूरो चीफ रहे। 2014 से 2017 तक दैनिक जागरण भागलपुर में डेस्क पर सीनियर सब एडिटर रहे। उसके बाद से न्यूज पोर्टल लाइव सिटीज, बिफोर प्रिंट और टॉप हिन्दी न्यूज से जुड़े रहे। वर्तमान में समकालीन तापमान के साथ-साथ newsvistabih.com न्यूज पोर्टल में स्वतंत्र रूप से लेखन जारी।
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Bhagwan Prasad Sinha
Bhagwan Prasad Sinha
4 days ago

बढ़िया विवेचना

Sanjay Jha
Sanjay Jha
4 days ago

Alekh ke madhyam se samagr jankari de gaye hey.Jagrook mahila samooh banakar jeevika didi se judey toh nischit labh aadhi abadi tak pahuncheygi. Yojana ke barey mein gramin aur sahri kshetr mein prabhwshali dhang se agar kiya jaata hey toh NDA visesh kar JDU ko chunav mein phayda hoga.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!
2
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x