नई दिल्ली | देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज (9 सितंबर)मतदान होगा। देर शाम नतीजे भी घोषित होंगे। चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य ही हिस्सा लेते हैं। चुनाव से ठीक पहले BJD और BRS ने मतदान में भाग नहीं लेने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद से चुनाव काफी रोचक हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटिंग सुबह 10.00 बजे से मध्याह्न 5.00 बजे के बीच नियमों के तहत निर्धारित मतदान स्थलों पर होगा। इसके बाद मतगणना होगी। गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था।
NDA की स्थिति मजबूत, लेकिन क्रॉस वोटिंग हुई तो…
NDA के जीत का आंकड़ा है, लेकिन विपक्ष के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। BJD और BRS की घोषणा के बाद तो एनडीए और इंडिया गठबंधन ने लामबंदी शुरू कर दी है। दोनों गठबंधन को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है।
उपराष्ट्रपति चुनाव कैसे होता है?
उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम से होती है। मतदाता बैलट पेपर पर उम्मीदवारों में अपनी पहली पसंद के उम्मीदवार को एक, दूसरी पसंद को दो प्राथमिकता के तौर पर लिखता है। मतदाता को अपनी वरीयता सिर्फ रोमन अंक के रूप में लिखनी होती है। इसे लिखने के लिए भी चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए खास पेन का इस्तेमाल करना होता है।
ईवीएम का इस्तेमाल नहीं
उपराष्ट्रपति के लिए मतदान के दौरान मतदाता को उम्मीदवारों के नाम के सामने 1, 2, 3, 4 अंकित करनी पड़ती हैं। वोटों की गिनती इन प्राथमिकताओं के आधार पर होती है, जो ईवीएम से संभव नहीं है।
जानिए, उम्मीदवारों के बारे में
सीपी राधाकृष्णन : NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। वह महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और तमिलनाडु के बीजेपी के पुराने नेता हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। वह बचपन से ही RSS से जुड़े रहे हैं।
बी सुदर्शन रेड्डी : इंडिया गठबंधन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। जस्टिस रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के जज और गोवा के लोकायुक्त रह चुके हैं।