- हड़ताल पर जाने के कारण विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों को बर्खास्त किया गया था
- विभाग ने बर्खास्त कर्मियों को अपील अभ्यावेदन का मौका दिया है
पटना | बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय) ने विशेष सर्वेक्षण कार्यों से बर्खास्त किए गए संविदा कर्मियों को अपील करने का मौका दिया है। इसके बाद हड़ताल में मुख्य भूमिका निभाने वाली अमीन संघ की अध्यक्ष ने भी आवेदन किया है। विभाग को 12 सितंबर तक कुल 185 संविदाकर्मियों के हड़ताल से लौटने और पुनर्बहाली के लिए अपील अभ्यावेदन मिले थे। इन पर विचार कर सभी के अभ्यावेदन स्वीकार कर लिए गए। ईमेल अभ्यावेदन देने की सुविधा देने के बाद 525 से अधिक कर्मियों ने आवेदन दिया है और लगातार आवेदन आ रहे हैं।
अवकाश पर रहने का क्या कारण बताया
आवेदन देने वालों में कथित विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं संघ की अध्यक्ष रौशन आरा भी शामिल हैं। उन्होंने आवेदन के साथ बीमार रहने का चिकित्सीय प्रमाणपत्र भी संलग्न किया है। उनका आवेदन स्वीकार भी कर लिया गया है।

235 कर्मचारियों को सेवा में वापस लिया गया
विभाग ने कहा है कि सभी अभ्यावेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। समीक्षा के बाद सोमवार तक सभी आदेश पारित किया जाएगा। बताते चलें कि पूर्व में अभ्यावेदन देने वाले 185 संविदाकर्मियों के अभ्यावेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके सेवा में वापस ले लिया गया है। अब तक कुल 235 कर्मियों को वापस सेवा में ले लिया गया है।












