नाटक से भाषा, व्यवहार व संस्कार के साथ सामाजिक चेतना का विकास होता है -राजकिशोर
बेगूसराय। तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिक्रमपुर, चेरियाबरियारपुर के सभागार में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार व तारा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सहयोग से मंगलवार को रिवाइवल, बेगूसराय की नाट्य प्रस्तुति “पंचवटी” मूल रचना मैथिली शरण गुप्त नाट्य रूपांतरण एवं निर्देशन कुमार अभिजीत के द्वारा मंचित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान रिवाइवल के मुख्य संरक्षक सह नुनु बाबू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव राज किशोर सिंह आशीर्वाद रंग मंडल के सचिव डॉक्टर अमित रौशन, रिवाइवल के अध्यक्ष व फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, प्लेयर्स एक्ट के सचिव चंदन कुमार, रिवाइवल सचिव रजनी कुमारी, तारा कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज किशोर सिंह ने कहा नाटक से भाषा, व्यवहार व संस्कार के साथ सामाजिक चेतना का विकास होता है। नाटक जीवन की शुरुआत भी है और अंत भी। पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान ने नाटक “पंचवटी”को पारिवारिक सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का अमूल्य उपहार बताया।









