बेगूसराय | बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने शुक्रवार को MRJD कॉलेज परिसर में ‘नॉकआउट डिजिटल फ्रॉड’ साइबर धोखाधड़ी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें डिजिटल उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के खतरों और वित्त को सुरक्षित रखने के सर्वोत्तम तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। साइबर सुरक्षा पर लोगों को संबोधित करते हुए बेगूसराय साइबर शाखा के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार विद्यांकर ने कहा कि यदि आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको स्मार्ट फोन से ज्यादा स्मार्ट होना होगा। उन्होंने कहा कि वर्चुअल दुनिया में आपके कंप्यूटर और मोबाइल का डाटा गूगल पर सेव हो जाते हैं इसलिए फोन में अनवांटेड एप न रखें। समय-समय पर अपने फोन को अपडेट करते रहें।

Online प्लेटफॉर्म पर मुफ्त या सस्ते सामानों को सर्च न करें
साइबर शाखा के सब-इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर सस्ते और मुफ्त के सामान खरीदने और सर्च करने से बचना चाहिए। मोबाइल फोन पर आए OTP और PIN को न ही बताना चाहिए न ही शेयर करना चाहिए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि CYBER अपराध की दुनिया में सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चे को टारगेट किया जाता है। महिलाओं को सोशल मीडिया, ई लर्निंग, ऑनलाइन बैंकिंग जैसे प्लेटफॉर्म से आसानी से टारगेट किया जाता है। आपके लाइक और कमेंट के आधार पर अपराधी आपकी मनोवैज्ञानिकता को समझ कर आसानी से जाल में फंसा लेते हैं। गेमिंग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल वर्तमान में बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

100-शहरी साइबर सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजन
बजाज फाइनेंस के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे उपभोक्ताओं की वित्तीय सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर, साथ ही नागरिकों के साथ जमीनी स्तर पर बातचीत के माध्यम से, सभी को साइबर सुरक्षित रहने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बजाज फाइनेंस के 100-शहरी साइबर सुरक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है। इसमें प्रमुख शहरों और कस्बों में इंटरएक्टिव वर्कशॉप्स, डिजिटल जागरूकता अभियान और सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शामिल है।











