बेगूसराय | बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने शुक्रवार को MRJD कॉलेज परिसर में ‘नॉकआउट डिजिटल फ्रॉड’ साइबर धोखाधड़ी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें डिजिटल उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के खतरों और वित्त को सुरक्षित रखने के सर्वोत्तम तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। साइबर सुरक्षा पर लोगों को संबोधित करते हुए बेगूसराय साइबर शाखा के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार विद्यांकर ने कहा कि यदि आप स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको स्मार्ट फोन से ज्यादा स्मार्ट होना होगा। उन्होंने कहा कि वर्चुअल दुनिया में आपके कंप्यूटर और मोबाइल का डाटा गूगल पर सेव हो जाते हैं इसलिए फोन में अनवांटेड एप न रखें। समय-समय पर अपने फोन को अपडेट करते रहें।
