बेगूसराय। 117वीं दिनकर जयंती के नौवें दिन शनिवार को मध्य विद्यालय बीहट में दिनकर जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित 13 दिवसीय दिनकर जयंती के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह एवं संचालन डॉ. कुंदन कुमार ने किया। स्वागत करते हुए करते हुए विद्यालय के प्रधान रंजन कुमार ने कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दिनकर की कविताओं से हमें उर्जा मिलती है। आयोजन समिति ने इस विद्यालय में जयंती समारोह की शुरुआत की जो निरंतर जारी रहे, इसके लिए समिति के सदस्यों का स्वागत करता हूं।
दिनकर की कविताएं संबल प्रदान करती हैं
मुख्य वक्ता आर.सी.एस कॉलेज मंझौल के प्राचार्य प्रो. कमलेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर ने हर उम्र के लोगों के लिए कविताओं की रचना की है। दिनकर की अनेक पंक्तियों का उद्धरण देते हुए कहा कि दिनकर बाल, किशोर, युवा, वयस्क और बूढ़े लोगों के लिए हमेशा संबल प्रदान वाली कविताओं की रचना की। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों दिनकर की कविताओं को बच्चों की किताब से हटाए जाने के प्रयास किया गया। हम साहसी प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि विश्वकवि दिनकर की कविताओं को बच्चों की किताब में शामिल करें।
दिनकर हमेशा मेरे साथ उर्जा देने के लिए खड़े दिखते हैं : प्रवीण प्रियदर्शी
पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी ने दिनकर की प्रेरणादायक पंक्तियों के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि जब हम हताश व निराश हों तो दिनकर हमेशा मेरे साथ उर्जा देने के लिए खड़े दिखते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए दिनकर साहित्य का अध्ययन निरंतर करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें। धन्यवाद ज्ञापन दिनकर स्मृति विकास समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने किया। मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी, बीहट नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने छात्रों को संबोधित किया।
छात्राओं ने दिनकर की कविताओं का भावपूर्ण प्रस्तुति दी
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दिनकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। वहीं आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन की ओर से आगत अतिथियों का सम्मान अंगवस्त्र व पौधा देकर किया गया। विद्यालय की छात्राओं एवं आकाश गंगा रंग चौपाल के कलाकारों ने दिनकर के गीत बच्चू भाई के नेतृत्व में प्रस्तुत किया वहीं विद्यालय के दर्जनभर छात्राओं ने दिनकर की कविताओं का भावपूर्ण प्रस्तुति दी। मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, राजेश कुमार सिंह, ए. के. मनीष समेत कई गणमान्य मौजूद थे।