बेगूसराय | राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल, नई दिल्ली के 60 वें वर्ष पूर्ण होने पर बिहार में पटना, बेगूसराय, मोतिहारी (पूर्वी चम्पारण) पूर्णिया, रामनगर (पश्चिम चम्पारण) में हीरक जयंती नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बेगूसराय के दिनकर कला भवन में 24 से 26 सितंबर तक प्रतिदिन संध्या 6.30 बजे से रंगमंडल के कलाकारों द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी जाएगी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन बेगूसराय तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय रंगमंडल, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय नाट्य समारोह में बेगूसराय के नाट्य प्रेमियों को सुप्रसिद्ध निर्देशकों द्वारा निर्देशित विभिन्न नाटकों को देखने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रशिक्षण के लिए नाट्य कार्यशाला भी
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी में बताया कि इसके अतिरिक्त 24-26 सितंबर को दिन में दिनकर कला भवन परिसर में ही नवोदित कलाकारों के प्रशिक्षण हेतु नाट्य कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। नाट्य कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रशिक्षकों के द्वारा अभिनय, मंच शिल्प तथा मंच प्रबंधन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए इच्छुक कलाकार समाहरणालय स्थित जिला कला संस्कृति कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं।











