बेगूसराय (मटिहानी) | मटिहानी विधानसभा क्षेत्र का चतुर्दिक विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। विकास की गाड़ी पटरी छोड़ चुकी थी, उसे हमने पटरी पर लाने का काम किया। ये बातें मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह ने रविवार को सिहमा में कही। विधायक राजकुमार ने शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर शहीद कामरेड योगेंद्र स्मारक पुस्तकालय सिहमा के प्रांगण में बरामदा सहित एक कमरा का निर्माण एवं पूर्व के भवन का रंग रोगन हेतु मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 14 लाख 82 हजार 300 सौ की राशि से कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिल्ला पुनर्वास के प्रांगण में भी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत रंगमंच का निर्माण कार्य 11 लाख 84 हजार की राशि से होना है। इसका शिलान्यास भी विधायक राजकुमार सिंह ने नेम प्लेट से पर्दा हटाकर किया।
