बेगूसराय | बेगूसराय की पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण की पदयात्रा जारी है। पदयात्रा के क्रम में रविवार को बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के जगदर (वीरपुर प्रखंड) पंचायत पहुंची। यहां उन्होंने जनता से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। श्रीमती भूषण की यह पदयात्रा वीरपुर पुल से शुरू होकर रोशतमा; मुरादपुर, फजीलपुर होते हुए जगदर गांव के हर वार्ड में पहुंची। इस दौरान पंचायत के सैकड़ों स्थानीय लोग नारा लगाते हुए साथ चल रहे थे। जगदर में एक स्थान पर सैकड़ों महिलाएं इंतजार करती दिखीं, जिन्हें अमिता भूषण ने संबोधित भी किया। श्रीमती भूषण ने महिलाओं को सरकार बनने पर रोजगार मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए सैकड़ों महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया।
इस दौरान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे कुछ छात्रों ने अपनी समस्याएं रखीं। छात्रों ने कहा कि हमलोग वर्तमान सरकार की कार्यप्रणाली और वादाखिलाफी से दुखी हैं। श्रीमती भूषण ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता रोजगार होगी। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष धर्म राज सहनी, आनंद कुमार, जयशंकर यादव, विपिन पासवान, मनोज शर्मा, श्रीकृष्ण सिंह, डॉ. रामसागर सिंह, डॉ. गीता सिंह, शिवम गौतम, चंदन कुशवाहा, अमित शाह, हीरा कुमार, रामजीवन पासवान, दिलीप पासवान, अनिल यादव, अर्जुन पासवान, रंजीत चौधरी सहित सैकड़ों लोग साथ रहे।