- SIR के बाद बेगूसराय में कुल मतदाता 21 लाख 29 हजार 452
- मतदाता पुनरीक्षण से पहले जिले में 22 लाख 45 हजार 452 वोटर थे
बेगूसराय | विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मंगलवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/ राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि 01.07.2025 की अहर्ता तिथि के अनुसार प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में बेगूसराय जिला के कुल मतदाताओं की संख्या 21,29,452 है। इसमें पुरुष मतदाता 11,30,640 और महिला मतदाता 9,98,773 हैं। वहीं अन्य 39 हैं। सूची के अनुसार जिले का निर्वाचक लिंगानुपात 883 है, जबकि निर्वाचक जनसंख्या अनुपात 0.59 है। बताते चलें कि विशेष गहन पुनरीक्षण से पहले बेगूसराय जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 22 लाख 45 हजार 452 थी। इस पुनरीक्षण में 1 लाख 15 हजार 692 मतदाताओं के नाम हटे।