बेगूसराय। आशीर्वाद एवं बेगूसराय प्राइवेट आईटीआई रामदीरी लवहरचक, बेगूसराय में शनिवार को चतुर्थ कौशल दीक्षांत समारोह का सफल आयोजन किया गया। यह समारोह संस्थान से विभिन्न ट्रेडों में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले छात्रों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम सेवक साहू उपस्थित रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया और छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
प्रमाण पत्र पाकर खिले छात्रों के चेहरे
इस अवसर पर, संस्थान से उत्तीर्ण हुए छात्रों को उनके कौशल और प्रशिक्षण पूर्णता के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्रों में सत्यम कुमार, रौशन कुमार, शिवम कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक चंदन, संभव, प्रशांत, लक्ष्मी कुमारी आदि शामिल थे। मुख्य अतिथि और संस्थान के पदाधिकारियों ने सभी सफल छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है आईटीआई : डॉ. अमित रौशन
संस्थान के निदेशक डॉ. अमित रौशन ने कहा कि यह आईटीआई युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अब राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में अपना योगदान देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। समारोह के अंत में, धन्यवाद ज्ञापन किया गया और सभी सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर उन्हें विदा किया गया। यह समारोह संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि और छात्रों के लिए एक यादगार दिन रहा।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मुख्य अतिथि राम सेवक साहू के साथ मंच पर संस्थान के निदेशक डॉ. अमित रौशन और उप-निदेशक रौशन कुमार गौतम भी मौजूद रहे। मंच की शोभा बढ़ाने वालों में कार्यालय सहयोगी राहुल कुमार, प्रशासनिक सहायक आशीष तथा ट्रेड अनुदेशक निरंजन कुमार, नातिक इकबाल, रौशन कुमार, राजपति कुमार, विष्णु रौशन, बिट्टू, सचिन, मंटुन आदि शामिल थे।