- लीग मैच में कैमूर और प्री क्वार्टर फाइनल में गोपालगंज को हराया
- प्रतियोगिता में 38 जिले की अंडर 16 बालक वर्ग की टीम भाग ले रही
बेगूसराय | खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को राज्यस्तरीय मशाल वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। गांधी स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने संयुक्त रूप से किया। बेगूसराय की टीम ने लीग मैच में कैमूर को और प्री क्वार्टर फाइनल में गोपालगंज को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में राज्य से 38 जिले की अंडर 16 बालक वर्ग की टीम भाग ले रही है।
बिहार से ऐसी टीम तैयार हो जो ओलंपिक में मेडल जीते : जिला खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि आप सभी अनुशासित और खेल भावना से खेल खेलें। पूरे बिहार से एक ऐसी टीम तैयार हो जो ओलंपिक में देश को मेडल दिलाए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। मंच संचालन शिक्षक रणधीर कुमार और गौरव कुमार पाठक ने किया। मौके जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, राकेश कुमार, शुभम, मणिकांत, रामबाबू कुमार, मनीष कुमार, ब्रज भूषण आदि उपस्थित रहे।
प्री क्वार्टर फाइनल : बेगूसराय ने गोपालगंज को, नालंदा ने जमुई को, वैशाली ने समस्तीपुर को, पटना ने औरंगाबाद को, शिवहर ने शेखपुरा को, भोजपुर ने बक्सर को, मधेपुरा ने खगड़िया को और भागलपुर ने बांका को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकआउट पद्धति के अनुसार खेले गए।