- जनसुराज की दूसरी लिस्ट जारी
- बेगूसराय के सात में से चार विधानसभा के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित
- चार विधानसभा में तीन पर डॉक्टरों का रहा दबदबा
बेगूसराय। विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा सभी दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत कई फेज में कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को जनसुराज ने बेगूसराय के दो विधानसभा से दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। चेरियाबरियारपुर विधानसभा से बेगूसराय के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय कुमार को टिकट दिया है वहीं बखरी सुरक्षित सीट से डॉ. संजय पासवान को टिकट दिया है। ये दोनों जनसुराज के पुराने साथियों में से एक हैं।
विदित हो कि इससे पहले मटिहानी सीट से आईजीआईएमएस के डायरेक्टर रह चुके डॉ. अरूण कुमार को टिकट दिया गया है वहीं बेगूसराय विधानसभा सीट से सुरेन्द्र कुमार सहनी को अपना प्रत्याशी बनाया है। अबतक चार विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज ने अपने कैंडिडेट की घोषणा कर चुकी है। अबतक घोषित उम्मीदवारों में तीन डॉक्टरों की दावेदारी हुई है। वहीं तीन विधानसभा के लिए जनसुराज को उम्मीदवार देना है।