- पहली बार वोट करने वाले 700 युवाओं को किया जागरूक
- जीडी कालेज में आयोजित हुआ जिला मतदाता सम्मेलन
बेगूसराय | विकसित बिहार से ही विकसित भारत का निर्माण संभव है। इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम बार वोट देने वाले मतदाताओं को यह निर्णय लेना है कि वह राज्य की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की चिंता करने वाले का हाथ मजबूत करेंगे या बिहारी को गाली दिलवाने वाले का हाथ मजबूत करेंगे। मतदान में आप सभी को अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। आपको आम मतदाताओं को राज्य हित में मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा। ये बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को जीडी कॉलेज के भौतिकी दीर्घा में कही। मौका था प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए विद्यार्थी परिषद की ओर से जिला मतदाता सम्मेलन का। सम्मेलन में पहली बार वोट करने वाले 700 युवाओं को जागरूक किया गया।

बिहार अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा : पुरुषोत्तम
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज का बिहार अपने पैरों पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा है। प्रथम बार मत देने वाले मतदाता बिहार को पुनः उसे दौर में नहीं ले जाएंगे जहां IAS-IPS की पत्नी भी सुरक्षित नहीं थी। गड्ढे में सड़कें होती थीं, अस्पतालों में कुत्ते भौंकते थे। आज प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ प्रत्येक पंचायत में प्लस टू एवं प्रत्येक प्रखंड में ITI कॉलेज खुला है जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में कारगर साबित हो रहा है।
आज के युवाओं में राष्ट्र प्रथम की भावना : अजीत
प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी संघ विचार में पल और बढ़ रही है। इसलिए उनके अंदर राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र प्रथम की भावना होती है। विभाग संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि आज भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला रहे हैं एवं गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

बिहारी अस्मिता बनाए रखने के लिए मतदान करना होगा : डाॅ. शशिकांत
कार्यक्रम में उपस्थित नगर अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार ने कहा कि हमें हिंदुओं को गाली देने वालों की सरकार नहीं चाहिए और न ही जातिवाद करने वालों की सरकार चाहिए। हमें इन सबसे ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत पांडे ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए सुनहरा अवसर है कि हम गर्व से बिहारी कहते हैं। इस अस्मिता को बनाए रखने के लिए हमें मतदान करना है। कार्यक्रम को प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक शिल्पी राठौर, जिला संयोजक अनुभव आनंद, स्वावलंबी भारत संयोजक कन्हैया कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया निधान गिरी, जिला सहसंयोजक गोविंद कुमार, नगर मंत्री अजीत कुमार आदि ने संबोधित किया।











