बेगूसराय | यूको बैंक, अंचल कार्यालय बेगूसराय की ओर से IMA हॉल, बेगूसराय में डॉक्टरों के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में IMA बेगूसराय के सदस्य डॉक्टरों सहित अनेक प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य डॉक्टरों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं, जमा उत्पादों एवं वित्तीय सुविधाओं की जानकारी प्रदान करना था, ताकि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों को बैंकिंग सेवाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। बैठक में डॉक्टरों को क्लिनिक/हॉस्पिटल हेतु ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
डॉक्टरों के लिए दिए जाने वाले ऋण कंज्यूमर फ्रेंडली हों : डॉ. पंकज
बैठक के दौरान डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आईएमए की ओर से बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि डॉक्टरों के लिए दिए जाने वाले ऋण उपभोक्ता-मित्र (consumer friendly) बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रायः ऋण प्रक्रिया में हिडन चार्ज (hidden charges) और अनावश्यक बीमा (unnecessary insurance) जैसे प्रावधान जुड़ जाते हैं, जिससे ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जबकि बैंक की नीति पारदर्शी और सहयोगी होने की बात करती है, व्यवहार में ऐसा अक्सर नहीं होता। इसलिए यह आवश्यक है कि बैंक इस दिशा में ठोस व्यवस्था करें ताकि डॉक्टरों सहित सभी उपभोक्ताओं को सरल, पारदर्शी और सुलभ ऋण सुविधा प्राप्त हो सके।

IMA सचिव ने यह भी सुझाव दिए
डॉ. सिंह ने आगे सुझाव दिया कि बैंक को डॉक्टरों के लिए एक सरल एवं स्पष्ट ऋण गाइडलाइन जारी करनी चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि बैंक डॉक्टरों के क्लिनिक, अस्पताल या स्वास्थ्य उपकरणों के लिए विशेष रूप से कम ब्याज दर वाले ऋण (low interest rate loans) की व्यवस्था करे। UCO बैंक के अधिकारियों ने डॉ. सिंह के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वे इन मुद्दों पर विचार करेंगे और उपयुक्त समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।
उपभोक्ता संतुष्टि को प्राथमिकता देगा बैंक
बैठक की अध्यक्षता यूको बैंक के उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख शेखर प्रसाद ने की। बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष भारती ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि बैंक उपभोक्ता संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देगा। इस अवसर पर IMA बेगूसराय के डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ. केके सिंह, डॉ. रामरेखा संयुक्त सचिव आईएमए बिहार, डॉ. शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ. सपना भारती, मुकेश जैन (सदस्य बिहार अल्पसंख्यक आयोग, पटना) वरिष्ठ चिकित्सकगण एवं बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।











