बेगूसराय (बीहट)। साइकिल पे संडे के 575 वें रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गयी। सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर परिसर से आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के साइकिल पे सन्डे कार्यक्रम द्वारा आयोजित साइकिल रैली नगर परिषद बीहट चांदनी चौक के रास्ते मल्हीपुर, विष्णुपुर चांद के रास्ते सुदी स्थान वार्ड संख्या 33 जाकर संपन्न हुई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता में शामिल होते प्रखंड विकास पदाधिकारी बरौनी अनुरंजन कुमार ने कहा कि 6 नवंबर को बिहार विधानसभा के पहले चरण का चुनाव है। जिसके साथ बेगूसराय के भी सभी सीटों पर भी 6 नवंबर को चुनाव होना है। उन्होंने तमाम मतदाताओं से कहा कि आप निष्पक्ष, निर्भीक और शांति पूर्वक अपना मतदान करें। चुनाव आयोग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए हर तरह की सुविधा के लिए तैयार है। कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान का संकल्प लेकर हमें चुनाव का में भाग लेना है।
सब लोग निश्चित रूप से 6 नंबर को मतदान करें : कुंदन कुमार
मौके पर अभियान के संयोजक डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि साइकिल पे संडे अभियान जब भी लोकतंत्र का महापर्व आता है, तो आम मतदाताओं को भी अपने अभियान के उद्देश्य के साथ-साथ वोट डालने के लिए लोगों को जागृत करता रहा है। आज संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित है। इसलिए आप सब लोग निश्चित रूप से 6 नंबर को मतदान करें। मौके पर अभियान के सदस्य देश सेवा में लगे जवान मुकेश कुमार ने कहा कि यह मौका हम सबको मिला है कि हम बेहतर लोकतंत्र और बेहतर प्रशासन के लिए एक अच्छी सरकार चुनें।
मौके पर पौधों की निकोनी की गयी
मौके पर अभियान के संयोजक अंशु कुमार, कुणाल कुमार, लक्ष्य, अक्षत के द्वारा भी मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित बातें रखी गयी। मौके पर हर्ल मैदान में कचनार और गुलमोहर के पौधे लगाए गए। वहीं पूर्व से लगाए गए पौधों की निकोनी की गयी।