बेगूसराय | जिले में बुधवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शिवचंद्रपुर ढाला के पास एनएच-31 फोरलेन पर हुआ। मृतकों की पहचान भागलपुर जिले के बीरबन्ना गांव निवासी मो. तनवीर (18), मो. कमाल (45) और मो. नवाब (20) के रूप में हुई है जबकि मो. छोटू, गुलफरास, राशिद और गुलफराज घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।
बनारस से भागलपुर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार, पिकअप सवार तीनों मृतक घूम घूमकर बोरिंग गाड़ने का काम करते थे। एक सप्ताह पहले तीनों काम के सिलसिले में बनारस गए थे। काम खत्म कर तीनों पिकअप में सामान लोड कर भागलपुर लौट रहे थे। लौटने के दौरान बुधवार को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में लोडेड पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया। हादसे में पिकअप ड्राइवर समेत तीनों की मौत मौके पर ही हो गई।
पिकअप की केबिन में फंसे थे शव
थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमलोग तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव पिकअप की केबिन में फंसे थे। राहगीरों की मदद से शवों को निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पिकअप वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गई। ट्रक चालक भी वाहन लेकर फरार हो गया।











