- बरौनी-कटिहार रेलखंड पर रहुआ गांव के पास बुधवार रात हुआ हादसा
- ट्रैक पार करते समय आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट में आए सभी लोग
बेगूसराय (बलिया) | जिले में बुधवार रात रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी समेत चार लोगों की कटकर मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सिंटू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को ग्रामीणों की मदद से ट्रैक से हटाकर गांव लाया गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। खगड़िया जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है।

खगड़िया की ओर जा रही थी अम्रपाली एक्सप्रेस
बताया गया कि रघुनाथपुर करारी पंचायत के रहुआ गांव निवासी धर्मदेव महतो, रीता देवी (42 वर्ष, पत्नी मदन महतो), रोशनी कुमारी (14 वर्ष, पुत्री मदन महतो) और आरोही कुमारी (7 वर्ष, धर्मदेव महतो के भगिना की पुत्री) बुधवार की रात रघुनाथपुर से काली मेला देखकर घर लौट रहे थे। सभी पटरी के किनारे से गुजर रहे थे। रेलवे पटरी पार करने के क्रम में ये लोग खगड़िया की ओर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई थी
बताते चलें कि बुधवार सुबह ही साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीचंद्रपुर ढाला के पास पिकअप और ट्रक की टक्कर में 3 मजदूरों की मौत हो गई थी। ये तीनों मजदूर बनारस से काम खत्म कर घर भागलपुर लौट रहे थे।
संबंधित खबर











