- रक्तचाप, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण किया गया
- शिविर में लगभग 150 छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

बेगूसराय | कचहरी रोड स्थित डॉ. श्रीकृष्ण सिंह कॉम्प्लेक्स में संचालित VPS कंप्यूटर में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं सभी शिक्षकों ने भाग लिया। लगभग 150 डिग्री एवं डिप्लोमा के छात्रों ने शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। डॉक्टरों ने लोगों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव अपनाने की सलाह दी।
आयोजन इसलिए ताकि लोग स्वस्थ और जागरूक रहें
VPS कंप्यूटर के निदेशक वीएन ठाकुर ने सबसे पहले अपनी जांच कराकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि संस्थान हमेशा जनहित से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है और आगे भी इसे जारी रखेगी। ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य और जागरूकता सेवाएं पहुंच सके। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है।

शिविर में क्या-क्या जांच की गई
निदेशक श्री ठाकुर ने बताया कि इमपावर फाउंडेशन और प्रिंस पाइप के सौजन्य से शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम डॉ. शाहनवाज आलम, मो. मुनीर इदरीस (जिला कॉर्डिनेटर) और मोहम्मद तज़ीम उद्दीन ने रक्तचाप, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच की।

दिनचर्या में योग को शामिल करें
जांच शिविर का आयोजन VPS कंप्यूटर के Parliament ललन कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने ने भी अपनी जांच कराते हुए छात्रों को नियमित जांच एवं स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या के साथ-साथ योग करने की सलाह दी। सफल स्वास्थ्य शिविर में गोविन्द कुमार,अदिति शानवी, अन्नू श्री और खुशी कुमारी का महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर में शामिल छात्रों एवं शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और निरंतर ऐसे आयोजन होने की आवश्यकता पर बल दिया।











